
14 Sep दर्द भरी शायरी
Yaad shayari
Yaad shayari
यादें भूलाने की कोशिश
कब से कर रहे थे ।
पर शायद उस खुद
को भी ये मंज़ूर ना था ।।
जिस मंदिर में
तुझे भूलने की फरियाद
किया करते थे ।
वहां तेरा आना
कोई इत्तेफ़ाक़ ना था ।।
B & Wज़िन्दगी में
रंग बिखेरती यादें हैं ।
मुझे मुझसे मिलाती
सिर्फ यादें हैं ।
मैं कुछ भी नहीं
मेरी सोच , मेरे कर्मों
को सवारती
सिर्फ तेरी यादें ही तो हैं ।।
यादें , यादें , यादें
मैं , मेरा प्यार , मेरी चाहतें
सब हसीन हैं
क्योंकि उनमे बसी हैं
तुम्हारी यादों की आहतें
याद shayari
कौन कहता है कि
इश्क़ में बेवफाई नहीं होती,
कौन कहता है कि
उस मालिक के दर पे रुसवाई नहीं होती।
हमने देखा हैं महबूब को जख़्म देते हुए,
हमने देखा है दिलबर को
किसी और का होते हुए।
अपने दर्द-ए-मोहब्बत की दवा के लिए
जो ख़ुदा के दर पर गुहार लगाई
To बोला
Wo चाँद है तू चकोर है,
तू ढलती शाम है और वो चढ़ती हुई
सुनहरी भोर है।
दो पल प्यार के उसकी पहलु में
बस इतनी सी ही तेरी तक़दीर थी,
वो मल्लिका-ए-हुस्न तो
किसी और के हाथों की लकीर थी।
sad love shayari in hindi for girlfriend 140 words
तेरी यादो के झरोखे हर तरफ |
हमारी मोहब्बत के चर्चे हर तरफ |
हम और तुम अब हुए हम -तुम |
तेरे आने की दस्तक सुनी है जब से |
हम खुद ही के काबू में नहीं हैं तब से |
क्या था क्या हो गया
ए ज़िन्दगी तेरे इंतेज़ार में
Kya tha kya ho gaya
Ae zindagi
Tere intezaar mein
वो इंतेज़ार में था उसके
और
वो किसी ओर ही
रंग में रंग चुकी थी
Wo intezaar me tha uske
Aur
Wo kisi aur hi
Rang me rang chuki thi