Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
तुमको खुदा ने
क्या खूब है तराशा
की पूरी हुई
हमारी हर आशा
नहीं रही जीवन में
कोई भी निराशा
वादा है तमसे
चाहेंगे तुम्हे
जीवन भर
यूंही बेतहाशा
ऐ जान अब नही रही
अधूरी कोई भी जिज्ञासा
——————————-
नज़दीकियाँ हमारी |
दूर कर रही ,
बैचेनियों को हमारी |
प्यार के संग -संग
उठ रही एक तरंग |
जैसे तू डोर मैं पतंग |
शीतल काया तेरी , मेरे मन को मोह रही |
उम्मीदों की बरखा में जैसे भीगो रही |
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words
हद पार हो जायें
मुश्किले सर पे सवार हो जायें
……………………डरने का नहीं
ज़िन्दगी लाचार हो जाए
सुरों से मिठास खो जाए
…………………..डरने का नहीं
अपनों की खातिर जीना
चाहे कितना ही गम हो
बुरी आदत होता है पीना
झूठ कभी कहने का नहीं
सच बोलने से
………………..डरने का नहीं
पसन्द बदल जाती है
ज़िन्दगी की कड़ियाँ जूड सी जाती है
प्यार की डोर के सहारे
दो अजनबी बन ही जाते है हमारे -तुम्हारे
Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words
एहतियात बरतते हैं की रिश्ता नया नया है |
दो ज़हान के मिल ने का सिलसिला नया नया है |
पल भर को चैन नहीं य वक्त ज़ुदा ज़ुदा है |
खुद ही में सिमट जाने का |
दुनिया को भूल जाने का |
ये एहसास नया नया है |
Romantic Shayari in hindi
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
अब हार पे मुस्कुराना भी आ जायेगा
अब हार पे मुस्कुराना भी आ जायेगा
तेरे प्यार में रहे तो खिलखिलाना भी आ जायेगा
मुश्किलों से भला हम क्यूँ डरें
तेरा साथ मिला है जब से
आँखों में नए नए सपने से हैं भरे
आसान हो गया है अब जीना
वो वक़्त पीछे छूटा
जब रखना होता था होठों को सीना
अब गुनगुनाने में दिल बहल जाता है
तुम पास हो ना हो
जिक्र तुम्हारा खुद ही से हो जाता है
तेरे आने की दस्तक सुनते ही
दिन कब कैसे
इंतज़ार में तुम्हारे
हाथों से फिसल सा जाता है
अब तो तुमसे मिलके ही
यह दिल सुकून को पाता है
कई दफा तनहा रातों में
तुम्हारी हसरत में
यह मन मचल भी जाता है
अब तो बहती हवाओं की धुन में भी
नाम तुम्हारा ही सुनने को
जी चाहता है
तेरेकदमोपेकरतेहैंनिसार
मेरी ख्वाहिसों को रंगीनियत का एहसास दिला रही
मेरे ख़्वाबों में तुम इस कदर छा रही
जन्नत की मन्नत अब हम क्यूँ करें
आशियाने में अपने तेरी जुल्फों में क्यूँ न डूबा करें
इतनी हसीन हो और कहती हैं तारीफ़ भी न क्या करें
ज़िन्दगी को गुलाबों से महका के
मुझे अपना बनाके
तेरे एहसान हम कैसे चुकाए
तेरा एहसास हम कैसे भुलाएं
जीवन की रफ़्तार
रुक -रुक कर रही इश्तिहार
तेरे कदमो पे करते हैं निसार
यह दुनिया यह जहां यह बहार
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
लिखनेमेभीआनन्दकहाआताहै
आप कि खातिर
आप कि कसम
कहने को हम जी रहे है
पर तुमसे मिलने कि
आस मे तड़प से रहे है
वक़्त वो पल भर मे गुजर जाता है
जिस पल मे तुम्हारा साथ घुल जाता है
और सुनो रानी तुम पास ना हो तो
लिखने मे भी आनन्द कहा आता है
तेरेचेहरेकानूरमेरीआँखोंमें
तेरे चेहरे का नूर मेरी आँखों में
इस कदर बस चुका है
की पूनम का चाँद जैसे
मेरे जीवन में सज रहा है
होश कब कैसे बेकाबू हो रहे
हम तुम्हारी अदाओं के
कायल हो रहे
जब भी हम तुम्हारे
ख्यालों में खो जाते हैं
वक़्त बेवक़्त तेरी यादों
की उलझनों में बिखर से जाते हैं
इतिहासकेपन्नोपे
मस्ती का माहौल था
पूरा दौर लिखा जा रहा था
इतिहास के पन्नो पे
एक गीत गुनगुना रहा था
मीत उसके सपनो का उसे
अपना बनाना चाह रहा था
एक सीधा साधा सा लड़का
घर को लौट रहा था
नज़रें तभी एक खिड़की पे जा रुकी और
आँखें उनसे कुछ यूँ टकराई
झील प्यार की दो दिलों ने बहायी
आस दो सतहों के मिलने की
उनके एक दूजे को समझने की
कहते कहते रुक जाने की
चाहत को छुपाने की
तड़पती रातों में खो जाने की
शायद………..
एक नए सवेरे की आहत थी
हाँ फिर से दो दिलों में
एक दूजे की चाहत थी
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
तुम्हारीहस्तियाँ
फिरंगी हैं तुम्हारी
अदाओ की मस्तियाँ
कल कल करती बहती
तुम्हारे नैनो की कश्तियाँ
कुछ और ही हैं
ये बस्तियां
तुम्हारा इश्क
तुम्हारी हस्तियाँ
हमारी महफ़िल में
जहां बसती थी खामोशियाँ
आज यहाँ भी बसती हैं
प्यार की गुस्ताखियाँ
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
आरज़ूबसइतनीकी
नजाकत ऐसी की
मुस्कुराहत पे तुम्हारी
हो जाएँ हम निसार
इश्क में तेरे
हसरत ऐसी की
भूल जाएँ अपना हर अरमान
मोहब्बत में तुम्हारी
आरज़ू बस इतनी की
बन जाएँ एक बेहतर इंसान
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
तुमनेएकपैगामभेजा
नज़रो ही नज़रो में
सूरज की किरणों में
चांदनी में लिपटी
सलवटो में
इन्द्रधनुष की रंगीनियों में
तुमने एक पैगाम भेजा
सागर की लहरों से
बरखा की बूंदों से
मेरे हसीन लम्हों ने गुजारिश की
नाज़ुक तुम्हारी हथेलियों
में सजती लकीरों ने
एक ख्वाहिश की
तुमसे मिलने की चाहत में
बादल बन हमने तेरी
चौखट पे बारिश की
चाहतमेंफिररहेथे
एक हाथ में कागज़
एक में कलम
ओर दिल में सनम
मन में उठ रही थी तरंग
और सांसों में उमंग
अब दूर नहीं वो गगन
जिसको पाने की थी
सुबह शाम अगन
नज़रों में उनकी
देख रहे थे हम
वो प्यार जिसकी
चाहत में फिर रहे थे
बरसो से हम
Love shayari in hindi
संभालातुम्हीनेअपनेआँचलमें
मेरी हर हार के बाद
आयी तेरे होठों पे मुस्कान
मेरे सूखे प्याले में भर जाए
खुशियाँ कुछ ऐसे थे मेरे अरमान
हाँ में था नादान
मुझे इल्म ही न था
तू ही है मेरी सच्ची कदरदान
संभाला तुम्ही ने अपने आँचल में
बाँधा मेरी हर बूँद को बरसाती बादल में
इस दफा कुछ ऐसा बरसूँगा
हारू या जीतू मैं बस झूमूँगा
सायाहूँमैं
कलमा तेरे इशक में
लिखने की ख्वाहिश लिए
आनंद में हैं………..
मत पूछो की
हम तेरी चाहत में हैं
जाने कितने सपनो को
सपना बनाया
पर एक तू ही है
जिसे सपनो में भी अपना पाया
साया हूँ मैं
भूल बैठा हूँ अपनी काया
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
तेरीमेरीकहानियाँ
हसरतें आज भी खिलखिला रही हैं
तेरी याद में भीगी जा रही हैं
सिमत रही हैं दूरियां
खनक रही हैं चूड़ियाँ
बहती हवा में घुल रही थी
तुम्हारी बेचैनियाँ
जब दूर दूर रहती थी
हमारी तुम्हारी नजदीकियां
वहाँ आस्मां भी गुनगुना रहा
तेरी मेरी कहानियाँ
हिम्मततुम्हारीहीथी
आज फिर पंख अपने संभल रहे हैं
उड़ने की चाहत है
उस आस्मां को निहार रहे हैं
मोहब्बत किस अदा का नाम है
जानना चाहते हो
एक ऐसी ज़िन्दगी में शामिल
होना चाहते हो
जहाँ रंग बिखरे पड़े हैं
बस प्यार में दिल उलझे पड़े हैं
फितरत नहीं मेरी की कुछ यूँही कहदूं
हिम्मत तुम्हारी ही थी
की सोचा एक दफा फिर से उड़ान भरलूँ
जबजबतुम्हेदेखा
आज साधारण सी दिखती
हर बात निराली है
इस घूँघट के पीछे छिपी
कोई शाम मतवाली है
जहां की रोशनी से छुप रही हो
या इस जहां को बनूर कर रही हो
धीमे -धीमे आती हो
जैसे चांदनी रात निराली है
बेजुबान हम हुए
जब जब तुम्हे देखा
फिर जवां हम हुए
जबसाथरहेंगे
जब साथ रहेंगे
चुप ना रहेंगे
कुछ भी कहेंगे
रात भर जगेंगे
दिल की सुनेंगे
जागती आँखों से
सपने हम बुनेंगे
हर ताल पे थिरकेंगे
दिल हमारे कुछ
यूँ ही धडकेंगे
जब साथ रहेंगे
भला हम तुम
फिर क्यूँ तड़पेंगे
Love shayari, hindi love shayari , love shayari in hindi ,
True love shayari
एकदूजेमेंगुम
किसी दिन नदी के किनारे
हम होंगे बस तुम्हारे सहारे
कह रहे होंगे आरज़ू अपनी
बैठे बैठे तुम्हारे सिराहने
काजल को अपनी
बादलों पे उड़ेल दो
ज़रा बरखा की
कलाइयों को खोल दो
भीगेंगे फिर हम तुम
और हो जायेंगे
एक दूजे में गुम
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
चांदनीमेंलिपटीहुई
करिश्मा हो तुम
मेरी रूह का
आइना भी तुम
मेरी तमन्नाओं की
चाहत हो तुम
भीगी पड़ी मेहंदी की
ख्वाहिश भी तुम
चांदनी में लिपटी हुई
सी मूरत हो तुम
जो खुदा से की थी
वो गुजारिश भी तुम
वक़्तकुछऐसाबदला
तुझसे मिलने में वो बात है
की भीगे मेरे ज़ज्बात हैं
एक ऐसा मुकाम जो
तेरे साथ साथ
हम पा गए
साथ मिला तेरा
और हम खुद को
खुद ही से हार गए
एक वक़्त था जब
खुदा से मिलने की खातिर
राहो को अपनी हम निहार रहे थे
वक़्त कुछ ऐसा बदला
हवा ने रुख कुछ यूँ पलता की
हम जुल्फे तुम्हारी संवारने में
वक़्त अपना गुजार रहे थे
Sad love shayari in hindi for girlfriend 140 words
मेरीदुनियाबसतुम्हीमें
इजाज़त हो जो आपकी
कुछ कहें
बस एक पल को हम आपकी
बाहों में रहे
उल्फतों में उलझने उलझ
रही हैं
मेरी दुनिया बस तुम्ही में
सिमट रही हैं
गिरफ्त की तुम्हारी
आदत हो चली है रानी
तुम्ही से तुम्ही तक है सिमटी
हम और हमारी कहानी
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
Lonely Lonely
कितने lonely lonely रहते हैं
तेरे बिना
करले यकीन जो भी हम कहते है
ए मेरी हिना
तेरे लबों पे ख़ामोशी
हम क्यूँ सहें
पानी बिन सागर
भला कैसे रहे
तड़प रहे हैं पल पल
कैसे कहें
बन पानी आँखों से तुम्हारी
हम यूँ बहें
की होश में ना तुम रहे
ना हम रहे
——————————–
गमो के अश्क़ो को
जो मुस्कराहट मे बदलते हैं
तड़पकर आह को भी
जो अफ़सानो मे बदलते हैं
मैंने तकलीफ के उन्वानो को
गीतों मे पिरोया है
तो सच ये मान लो यारो
तराश के पत्थर को
हुनर और हौसलों से
हम लोहे की शक्ल बदलते हैं
खामोशी से बरस जाते हैं
जब चाहे दिलबर भी
वार्ना शोर करने वाले बादल
कब दिल करे बरसते हैं
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
ज़िन्दगी की रगों में
सांस बन दौड़ने की
कल्पना करता हूँ ।
मैं हर सवेरे
अपने यार का दीदार
करने की चाह रखता हूँ ।
तेरे प्यार में ऐ सनम
ख्यालातों संग
ज़िन्दगी बसर
कर रहे हैं ,
फिक्र कौन करे ज़माने की
तसल्ली को तुम्हारी
अपना ख्याल भी
रखा करता हूँ ।
दिलादेतीहैएहसास
सफ़र ये आसान नहीं
जब हमदम साथ नहीं
कहीं बादल हैं
पर बरसात नहीं
कहीं उसके थमने के
आसार नहीं
हर ओर से जो
हो चुके थे निराश
आज उनको है अपनी
मंजिल की तलाश
जब लगती है प्यास
सबको होती है एक बूँद
से भी बड़ी सी आस
दिला देती है एहसास
कौन है कितना ख़ास
कुछकहनाचाहरहीथी
आज वो फिर नज़र आयी
धुंधलाती सी तस्वीर में
रंगों की रंगत ने
जैसे करामात दिखलायी
आज कुछ नया सा एहसास है
उसके हाथों में फिर मेरा हाथ है
लकीरों को खिंचने की चाहत लिए
वो खिलखिलायी
और वो हमारे करीब आयी
नदियों की धारा को लिए
वो बहती ही जा रही थी
धीरे धीरे आँखों में उसकी
शर्म सी छा रही थी
शायद
शायद वो
कुछ कहना चाह रही थी
आज वो हमें फिर से अपना
banana chah rahi thi
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
मेरीआहनिकलरही
कशिश तेरी आँखों की
मेरे दिल में
यूँ जगह कर रही
दबी जबान से जैसे
मेरी आह निकल रही
मुस्कान तुम्हारी
होठों पर कुछ यूँ बिखर रही
बड़ी मुश्किल में हैं
हमारी जान
देखो अब कहीं जाके
हमारी सांसें संभल रही
दिलकीदरख्वास्त
इस रूह का एक ही मकसद
इश्क में जियें
Ishq में खिलें
इश्क में उडें
Ishq में डाले
एक दूजे की बाहों में
बाहों के हार
नज़रों में तेरी करें
अपनी मंजिलों की तलाश
और बह चले
उन हवाओं की सनसनाती रुत में
जहां हो तो सिर्फ तेरे प्यार की प्यास
कुछ ऐसी ही है
इस छोटे से दिल की दरख्वास्त
येवोअनजानेथे
रंग वही पुराने थे
बस मिल बैठ कर सजाने थे
कुछ दूर साथ चले
ये वो अनजाने थे
राग अपने अपने
दोनों ही को सुनाने थे
एक साज़ में बंध चुके थे
अपनी ही दुनिया में
वो रंग चुके थे
हलके से एक दिन आंधी
अहम् की उन दोनों के बीच गहरायी
और दूरियां उन दोनों ने बढाई
क्या उन्हें एक दूजे की याद ना आई
ये कैसी बेरहम आग
उन्होंने अपने आँगन लगायी
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, New Love Shayari 2017 , romantic shayari in hindi for girlfriend 140 words , romantic shayari in hindi for girlfriend
वक़्तकेसाथसाथ
है अजीब ये कहानी
एक दीवाना एक दीवानी
और एक सयानी
दीवाना डूबा रहता था
सयानी के प्यार में
दीवानी बेबस थी
दीवाने के इंतज़ार में
सयानी को यह बात रास न आयी
और दीवाने के दिल में
यह बात उसने बैठायी
शादी की कसमो को
उन अनकहे वादों को
निभाना
गुजरी बातो को
अपनी चाहतो को
वक़्त के साथ साथ
भूल जाना
है हमसफ़र वही जो संग
चल रहा है
मैं कुछ भी नहीं
देख तेरी खातिर
दीवानी का दिल मचल रहा है
यह सुन दीवाना भी अब
पल पल बदल रहा है
यादरखनायहतारीख
वो नादान दीवानी हो रही
जिसकी कहानी
आज आम हो रही
कह रहे हैं आशिक भी
ज़रा याद रखना यह तारीख भी
ए मासूम अनजानी
तुम हो रही हो सयानी
भूल के भी उन गलियों में न जाना
मासूम कलि यूँही किसी की
बातों में ना आना
जब भी दिल अपना लगाना
सोच समझ के फैसला अपना सुनाना
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
काबिलियतकीतेरी
अर्जी को मेरी
मर्जी की तेरी
मोहब्बत को मेरी
इज़ाज़त की तेरी
सलामती को मेरी
हिफाज़त की तेरी
जरूरतों को मेरी
मुद्दतो से तेरी
ज़िन्दगी को मेरी
एक अदद
मुस्कान की तेरी
ख्वाहिसों को मेरी
काबिलियत की तेरी
बस इतना सा जानो
तुम राहत हो मेरी
हम खो बैठे है खुद ही को
हर आहात पे तेरी
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
ऐसीदूरीसहनपाएंगे
इंतज़ार की इंतज़ार
करते करते इन्तेहाँ हो गयी
बाज़ार में खरीददारी
करते करते शाम हो गयी
घंटो राह में आँखें बिछाये थे बैठे
सोच रहे थे
आजकल चुप चुप क्यूँ हैं रहते
भला हमसे अपने दिल की बात
क्यूँ नहीं हैं कहते
वक़्त अब गुजरता नहीं
तू संग है पर
पहले सी मस्तियाँ क्यूँ नहीं
आँखे शरारती अब क्यूँ नहीं
मुझसे शिकायते भला क्यूँ नहीं
ऐसी दूरी सह न पाएंगे
मजाक में भी हम तुमसे
रूठ नहीं पाएंगे
इश्ककीइनगलियोंमें
जिन गलियों से गुजरने की
ख्वाहिश लिए चले जा रहे थे
जिस दुपट्टे के सरकने से
हम मचले जा रहे थे
आज उन्ही गलियों में
उसी दुपट्टे के संग
उड़ने की चाहत
मेरे दिल में यूँ घर कर गयी
इश्क की इन गलियों में जब
तू मेरी आँखें नम कर गयी
कल रात तुम चुपके से
हमें दुआ सलाम कर गयी
बंधनमेंबंधेहैं
काजल से सजी आँखों में
नज़रें तुम्हारी
कुछ ऐसी सज रही हैं
की कह रहे हैं कुछ
और आप हैं की कुछ
और ही समझ रही हैं
बंधन में बंधे हैं
जहा नियम बड़े कड़े हैं
तेरे इंतज़ार में ना जाने
कब से यही खड़े हैं
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari
मंजिलमिलचुकीथी
जाने अनजाने
किसी से गुफ्तगू कर ली
फिर बातों बातों में
दोस्ती कर ली
प्यार के रंग में डूबे जा रहे थे
कसमे -वादे निभाना चाह रहे थे
दोनों अपनी ही बस्ती में खुश थे
भीड़ में थे पर वो गुम थे
हर पल में उनके एक अजब सी
मस्ती घुल चुकी थी
शायद दोनों को अपनी अपनी
मंजिल मिल चुकी थी
सपनोमेंअपनोंको
अपनों को अपनों की
सपनो को सपनो की
अपनों के सपनो को
सपनो में अपनों की
इतनी सी ख्वाहिश को
पूरा करने को
अपनों की इजाज़त की
रब की इबादत की
बस एक चाहत की
और एक कदम बढाने की
जरुरत महसूस जो करो
तो सपनो में अपनों को
शामिल किया करो
महसूसहमनेकिया
सामने तुम्हारा हैं बैठे
कुछ दिल में है
पर यूँ ही कैसे कहते
तुम बेसब्री से इंतज़ार में डूबी हो
तुम हर पल मेरी बातों में गूंजी हो
जानकर हैरान हो रही
झूठ मूठ आँख मूँद सो रही
अपने ख्यालो में
कुछ अनसुलझे सवालों में
जबसे हमें शामिल है किया
नजदीकियाँ होती हैं क्या
महसूस हमने किया
रहतीहोहमारीधडकनोंमें
शरारती हो अंदाज़-ए -बयान
और पूछे वो रहते हो कहाँ
बेझिझक पर्दा शर्म का उठाओ
और कहदो ज़रा सूरत तो दिखलाओ
आइना हमारी आँखें बन जाएँगी
जब भी तुम बन संवर
झूठ झूठ इतराओगी
जब बिछदेंगे हम तुम
कल कब मिलोगी
यह जरुर बतलाओगी
बेहिसाब बारिश के मौसम में
इन्द्रधनुष सी खिलखिलाओगी
क्या मुझसे ये वादे निभाओगी
रहती हो हमारी धडकनों में
कल तुम सब को बतलाओगी
इज़ाज़तआपकीचाहतेहैं
हुज़ूर कहिए
यूँ चुप तो न रहिए
हमारी तारीफों को ज़रा सी
तवज्जो तो दीजिये
बस इतना सा रहम इस
दीवाने पे कीजिये
इज़ाज़त आपकी चाहते हैं
कुछ लिखने से पहले
बस आपको मुस्कुराते
देखना चाहते हैं
घर से निकलने से पहले
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
औरहमनेतेरीखातिर
परिंदे आकाश में फिरते
कुछ इस धरती की
पनाह में बसते
सपने रातों के उजाले में हैं निकलते
अपनी इक अलग सी
दुनिया को वो हैं रचते
यहाँ हर किसी ने
अपने एक जहां बसा रखा है
और हमने तेरी खातिर
अपने सपनो को भी सुला रखा है
कुछऐसीहमारीरानीहै
वो बेहतरीन
एक ऐसी हसीन
जिसकी बातों में शामिल
बस हम है
वो कहती है
कुछ कहो ना
यूँ चुप चुप रहो ना
जुबान पे तुम्हारी
नाम हमारा आता नहीं
दिल को तुम्हारे
हमारे सिवा कोई भाता नहीं
करो ना करो यकीन
कुछ ऐसी हमारी रानी है
है छोटी पर दिलचस्प
हमारी प्रेम कहानी है
मोहब्बतमेंहूँ
बस करो की
इतना प्यार
मैं कैसे संभालू
एक पल को सोचू
एक पल तुमको निहारूं
और कुछ इसी तरह
दिन रात मैं गुजारूं
तेरे ख्वाबों को पूरा करने की
आस्मां में पतंग सा उड़ने की
कोशिश क्यूँ ना करूं
जब हर पल है रंगीन
तो जज्बातों में क्यूँ ना बहूँ
मोहब्बत में हूँ
भला औरों से क्यूँ ना कहूं
प्यारकरनाकोईतुमसेसीखे
चोरी चोरी
कोरी कोरी
बातें तेरी थोड़ी थोड़ी
चलती हो तुम होले होले
मिश्री सी मिठास घोले
हसीन मेरा हर पल हो आया
कुछ कम सा था
जो मैंने तुममे पाया
हमें पता है वादे
तुम्हारे हैं सच्चे नहीं हैं झूठे
कभी कभी तुम यूँही
रहते हो रूठे रूठे
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
मोहब्बत निभाना कोई तुमसे सीखे
तेरीइबादतमिली
रोशनी को मेरी
वो मोहब्बत मिली
रहता हूँ इस जहां में
और तेरी इबादत मिली
रंगों में नहाई अब
हर सुबह नज़र आती है
तेरी खुशबू मेरी ज़िन्दगी
को कुछ इस तरह महकाती है
की तेरी इक झलक हमें
जन्मों का सुकून दे जाती है
बहक जाता हूँ
जब तुम को सामने पाता हूँ
एक पल भी अब
तेरे बिन रह नहीं पाता हूँ
मेरामकसदथा
कहती हो एहसान
मेरी चाहत से अनजान
लगती हो नादान
ज़रा सुनो
यह प्यार भरा फरमान
अब कुछ भी हो जाए
चाहे हम कितना भी सतायें
या हम तुमसे रूठ जाये
तुम झुकना नहीं
कहने से चूकना भी नहीं
गुनाह को मेरे मैं कुबूल करूँगा
फिर कभी दोबारा
ना मैं तुमसे लडूंगा
सिर्फ इश्क करूँगा
इश्क करूँगा…….
पर इस बात से इत्तेफाक रखना
मेरा मकसद था
बस इक तुम्हारा ख्याल रखना
हमाराकोईख्वाबनहीं
मैं इस तरफ
तुम उस तरफ
और कुछ ही पल पहले
हमने देखे
वो रंग तुम्हारे रुपहले
जी चाह रहा था
रंग में तुम्हारे रंग जाने को
एक मन था संग तुम्हारे
बादलो से घिर जाने को
कुछ रहा नहीं अब कह जाने को
वक़्त हो गया था
दूर तुमसे जाने का
तुम सामने ही थी और
ढूंढ रहा था मैं वजह
दिल को तुम्हारे बहलाने का
मन नहीं था
तुम्हे अलविदा कहने का
उस दर्द को फिर से सहने का
माना हम तुम साथ नहीं
ऐसे जीना आसान नहीं
सच कहें
तुम हमारी अर्धांगिनी हो
हमारा कोई ख्वाब नहीं
Love shayari
आसमानकीचादर
रौनक लौट आयी
भीनी भीनी खूशबू हवा में समाई
मैं अभिभूत हूँ
देख तुम्हारे विचारों की गहराई
देखो ज़रा
आसमान की चादर भी कैसी जगमगायी
मन में मेरे है कशमकश
तुम तुम ही हो या हो मेरा ही अक्स
ढूंढना चाहे कोई तो भी ना ढूंढ सकेगा
तुम जैसा ओर कोई शख्स
मैंसरहदभीलांघगयाथा
तुझसे मिलने की खातिर
एक रोज़
मैं सरहद भी लांघ गया था
और कहती हो मैं तुमसे
दूर क्यूँ गया था
हँसते हँसते
तुम जिक्र जुदाई का कर रही थी
तुम्हे क्या पता
यहाँ मेरी जान जल रही थी
मैं कहता नहीं
हाँ सहता भी नहीं
हर जशन में शामिल
तुम्हे करना चाहते हैं
शायद यही थी वजह
की हम तुमसे मिलना चाहते हैं
हमारेबिनारहनहींपाते
दिल तो तुम्हारा
संभाले नहीं संभल रहा था
मैं कुछ भी कहूं
तुम्हे खूब जच रहा था
हर पल के संग
तेरी मेरी नजदीकियां
बढती ही जा रही थी
धीरे धीरे ही सही
जिंदगी पटरी पे आ रही थी
कुछ तो ज़िन्दगी भर साथ रहके भी
एक दूजे को समझ नहीं हैं पाते
और तुम हो की एक पल को भी
हमारे बिना रह नहीं पाते
Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, New Love Shayari 2017, Best Love Shayari
बड़ीखूब
मेरी हमदम मेरी दोस्त
मेरी ज़िन्दगी की होस्ट
तुम्हारा मुस्कुराना
पलकों का लहराना
बालों का बिखरना
एक कला है
हमें पता है तुम्हारे अन्दर
एक कलाकार बसा है
इस जीवन में तेरा साथ मिला
बड़ी खूब मेरे रब की रजा है
तेरेआनेसेउम्मीदहोगयी
जिस मोहब्बत के साये में
आज जी रहा हूँ
खुशनसीब हूँ
हर पल पानी सा बह रहा हूँ
खुद को जान रहा हूँ
इस जहां में आने की वजह
तलाशा करता था
जाने किस तरह खुद को
संभाला करता था
तेरे आने से उम्मीद हो गयी
मेरी धड़कन भी तेरी मुरीद हो गयी
जरासम्भलके
जिनको समझ नहीं थी
वो बोल रहे थे
खुली हवा में ज़हर घोल रहे थे
पोल खुली तो
नजर वो आये नहीं
और सीधे साधे कभी
किसी को भाए नहीं
नज़र जो खुल भी जाए
वक़्त के गुजर जाने के बाद
तो कोई कैसे हो आबाद
जरा सम्भल के
जाने कहाँ छुपा हो अगला दगाबाज़
एकदूजेकोआदाब
कुछ मुलाकातें ऐसी होती हैं
वो आते हैं
टकराते हैं
फिर गुमसुम से हो जाते हैं
खुद को रोक नहीं हैं पाते
उसी को ढूंढते है आते जाते
पलटते रहते है किताब
देखते हैं जागती आँखों से ख्वाब
हो जाते हैं एक दूजे से मिलने को बेताब
कुछ हैं जो प्यार में
कह रहे एक दूजे को आदाब
हममस्तकलंदर
एक नग
जो नथनी बना बैठा है
काजल से तुम्हारी ऐठा ऐठा है
कंगन भी कुछ कम नहीं
पहला दूजे से रूठा बैठा है
पायल भी तुम्हारी
याद में हमारी
गा रही क़वाली
मेरी मासूम कली
मिश्री की डली
रूठो न यूँ की सूना सूना सा
हो जाता है मंजर
ज़रा हंस भी दो की
हो जाये हम मस्त कलंदर
हमारीजहाँआरा
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
महसूस कुछ यूँ किया है
पी रहा हूँ अमृत
जिसका जिक्र हमने आज
पहली ही दफा किया है
अब जैसे हर पल को
खुल के जिया है
किस्सा कुछ ऐसा ही है हमारा
हिस्सा हो चुके हैं हम तुम्हारा
बड़ी खूबसूरत है हमारी जहाँआरा
आदतेंहमारीतुमपहचानतीहो
तसवीरें बोल पड़ेंगी
तकदीरें जाग उठेंगी
बजने लगेंगी शेहनाईयां
लुट जाएँगी तनहाइयाँ
जब जब नज़रें तुम्हारी
हम से मुलाकातें करेंगी
आदतें हमारी तुम पहचानती हो
दूरियां हैं क्यूँ यह भी जानती हो
और क्या चाहे खुद से
जब तुम हमें अपना मानती हो
हीरराँझाकाअवतारहो
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
जो इश्क में हैं होते
वो वक़्त को जाया
यूँही नही किया करते
जहां से हैं गुजरते
लोग उन जैसा होने हैं लगते
बादल भी हैं जब जब बरसते
मोहब्बत को भीगाने को हैं तरसते
और प्यार में डूबना तो है एक कला
जो डूबा वो अपने खुदा से जा मिला
ज़रा ढूंढो अपने प्यार को
और जो ढूढ़ चुके हो तो
ज़रा समझो अपने यार को
महसूस करो उसके दीदार को
रब करे प्यार तुम्हारा सदाबहार हो
क्या पता तुम ही में अगले
हीर राँझा का अवतार हो
खुदा करे खुशियाँ तुम्हारे
जीवन में बेशुमार हो
इन्द्रधनुषकेसातोंरंग
अंदाज़ ए वफ़ा
कुछ ऐसा होगा
तेरा पल पल इन
आँखों में बयां होगा
रोम रोम मेरा
फिर से जवां होगा
ऐसा समा ओर कहाँ होगा
जब हम तुम होंगे संग
ढूंढ लेंगे हमें
इन्द्रधनुष के सातों रंग
बज उठेंगे ताल और मृदंग
जश्न में डूबेंगे
हम और हमारी हमदम
love shayari
हाँहमलड़ेंगे
जीने को बहाने हैं हज़ार
पर यकीन है
तुम संग आएगी बहार
कभी ना आने देंगे
एक दूजे के बीच में दीवार
रहेंगे हमेशा सपनो पे सवार
ना होने देंगे कभी ऐसे हालात
जहां हम दोनों के बीच बिगड़े बात
चुप ना रहेंगे
कुछ भी….. बस कहेंगे
हाँ हम लड़ेंगे
ऐसा जैसा कभी ना किया
फिर कहना प्यार का वो रंग
भी हमने क्या खूब जिया
उन पलो में भी हमने तेरे
प्यार ही को महसूस था किया
रखतेहैंऐसीख्वाहिश
जाने अनजाने में
हमारे फसानो में
आप कुछ यूँ शामिल हुए
ज़िन्दगी में हमारी
वो निखर आया
भूला ना पाए
ऐसा प्यार पाया
परेशानियों में करते हैं
आप ही से गुजारिश
सपनो में हमारे रोज़ आया करो
रखते हैं ऐसी ख्वाहिश
Love shayari in hindi for girlfriend 140 words
Romantic shayari in hindi for girlfriend 100 words , Love shayari in hindi for girlfriend latest, Love Shayari in Hindi for Girlfriend 140 words , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, sad love shayari in hindi for girlfriend , sad love shayari in hindi for girlfriend 140 words , best love shayari in hindi for girlfriend , romantic shayari in hindi for girlfriend 140 words , romantic shayari in hindi for girlfriend
बह जाने दो इन लम्हों को
यूँही एक दूजे के ऐतबार में
बेहतर हैं ये उन पलों से
जो बीते थे तुम्हारे इंतेज़ार में
LOVE SHAYARI , SAD SHAYARI ,
LOVE SMS ,FACEBoOOK ,
WHAT’S APpP , BEST SHAYARI 2017 ,
LATEST LOVE MESSAGES ,
SHAYARI HINDI MAI ,
LOVE SHAYARI IN HINDI ,
HINDI LOVE SHAYARI
अंदाज़े बयान तुम्हारा खूब ही है
महफ़िल रोशन हो गयी
खूबसूरती से तुम्हारी
_____________________________
बह जाने दो इन लम्हों को
यूँही एक दूजे के ऐतबार में
बेहतर हैं ये उन पलों से
जो बीते थे तुम्हारे इंतेज़ार में
____________________________
जब तुम्हारे पास होते हैं
खामोश रहने का दिल करता है
और जब तन्हा होते हैं
उन खामोशियों को महसूस करने में
दिन गुज़रता है
Love shayari ,
sad shayari ,
Romantic shayari ,
love messages ,
love sms ,
Top shayaris 2017,
Faceboook shayaris ,
whatsappp shayaris
गरमा गरम चाय की प्याली
बनाने वाली मेरी घरवाली
है बड़ी दिलवाली
_______________________
वो मायने गर रिश्तों के
समझ सकते
तो उनके बूढ़े माँ बाप
आश्रम में क्यों रहते
_______________________
गरीब ठोकरे खा रहा था
अमीर ठहाके लगा रहा था
अमीर चाँद पे जा रहा था
गरीब उस वक्त भी
उम्मीदें ही पाल रहा था
_________________________
कहीं सवेरा हो रहा है
तो कहीं रात
कुछ बैचैन हैं कि
आज है उनकी पहली मुलाकात
_________________________
सुना है उसको
मोहब्बत से गुरेज़ है
शायद दिल मे है जो उसके
उसे इश्क़ से परहेज़ है
______________________
शरारतें प्यार की
मोहब्बत मेरे यार की
आओ बातें करें
इश्के इजहार की
Love shayari ,
sad shayari ,
Romantic shayari ,
love messages ,
love sms ,
Top shayaris 2017,
Sad shayari
जीना मुश्किल हो रहा है
घुटन में जीवन बसर
हो रहा है
क्योंकि ज़िन्दगी में
प्यार कम हो रहा है
और नफरत का बाजार
गरम हो रहा है
Jeena muskil ho raha hai
Ghutan me jeevan basar ho raha hai
Kyunki zindagi me pyar kam ho raha hai
Aur nafrat ka bazaar garam ho raha hai
_____________________
ज़िन्दगी का स्वाद
चखने की आरज़ू
कब ही से थी
हमें मालूम ना था
वो तो ख़यालों
में जिंदा है
Zindagi ka swad
chakhne ki aarzoo
Kab hi se thi
Hamein maloom naa tha
Wo to khayalon
me zinda hai
_____________________
सपनों को जो अपने
हम जी लिए होते
आज तन्हाइयों में
ज़िन्दगी गुज़र
ना कर रहे होते
Sapno ko jo apne
Hum jee liye hote
Aaj tanhaiyon me
Zindagi gujar
Naa kar rahe hote
______________________
Love shayari
दुनिया जहान में हमसे आशिक
ढूंढे ना मिलेंगे
ज़िन्दगी के सफर में
हम जैसे guaranteed मुसाफिर
भूलना चाहोगे तो भी
यादों में हमेशा ज़िंदा रहेगे
Love shayari , sad shayari , Romantic shayari , love messages , love sms ,Top shayaris 2017
____________________________
Romantic shayari
कल शाम लिपटी थी
कुछ इस तरह
की हज़ारों ख्वाब
बन चांदनी
मेरी बाहों में थे
Kal shaam lipti thi
Kuch is tarah
Ki hazaron khwaab
Ban chandni
Meri baaho me the
____________________
zindagi shayari in hindi font ,
Shayari on Life, Zindagi Shayari,
Sad Shayari on Life, Shayari about Life,
Life Shayari, Hindi Shayari on Life,
Best Life Shayari
ज़िन्दगी की आँखों में
उसके लिए
बस प्यार ही बसता है
जो कोई उसकी चौखट पे
गुनाह अपने क़ुबूल करता है
__________________________
Zindagi Shayari
ज़िन्दगी कोई चौराहा नहीं
ज़िन्दगी की ओर तो
हर रास्ता मुड़ता है
___________________
ज़िन्दगी बेहतरीन हो चली
जो एक दिन
हम उसके हाथों में हाथ
रख चल दिए
shayari on life in hindi ,
Zindagi shayari
________________________
ज़िन्दगी मतलबी कैसे
हो सकती है
वो तो हम हैं जो
मतलबी हो चले
_______________________
ज़िन्दगी पल पल मर रही थी
जिस पल से मेरी
ज़िन्दगी दूसरों की
ज़िन्दगी से जलने लगी थी
___________________________
Ziज़िन्दगी खूबसूरत भी
ज़िन्दगी हकीकत भी
Ziज़िन्दगी मुस्कुराहट भी
ज़िन्दगी चाहत भी
Ziज़िन्दगी एक खेल है
कभी सांप तो
कभी सीढ़ी से मेल है
_________________________
ज़िन्दगी प्यार को पूरी नहीं पड़ती
और वो नफरत में जिए जा रहे हैं
कैसा ज़माना है
अपने अपनों से नज़रें चुराये
न जाने कहाँ चले जा रहे हैं
shayari on life in hindi
कहता हूँ कुछ
तो करता कुछ
मैं भरोसे के लायक नहीं
हाँ मैं कोई नायक नहीं
हल पल राहत में रहता
जो तू दर्द ना सहता
जब -जब खुद को
नज़रंदाज़ करोगे
यूँही दर्द बन
आँखों से बहोगे
ऐसा ही
नज़ारा हुआ करता है
जब तू
हमसे रूठ जाया करता है
प्यार की डोर
जो हमने बाँधी है
उसने ना जाने
रोकी कितनी आंधी हैं
तन्हा होते तो क्या
खुद को यूँ समझ पाते
कितना प्यार है
तुमसे काश हम कह पाते
2 line shayari in hindi
राहत भी है
और सुकून भी
क्योंकि हैं तो हम
तुम्हारे आस पास ही
Raahat bhi hai
Aur sukoon bhi
Kyunki hain to hum
Tumhare aas paas hi
______________________
होठों पे मुस्कान
आंखों में शरारत
खुद को कैसे संभाले
दिल मे आने की दो इज़ाज़त
Hothon pe muskaan
Aankhon me shararat
Khud ko kaise sambhale
Dil me aane ki do Izaazat
_______________________
दर्द है कैसे कहूँ..
उन्हें देखते ही
चेहरा मुस्कुरा उठता है
Dard hai kaise kahoon
Unhe dekhte hi
Chehra muskura uthta hai
____________________________
बस एक पल का साथ ही जरूरी था
ज़िन्दगी तन्हा गुजारने को
Bas ek pal ka saath hi jaruri tha
Zindagi tanha gujarne
Attitude shayari in hindi
जनाब इतराना हमे ना सिखाइये
Attitude क्या है
हमे ना बतलाइये
बहुत खूबसूरत है तुम
मानते है हम भी
पर कद्र करो
हमारी निगाहों की
जिनके लिए बस
प्यार की मूरत हो तुम
यह तेरा यह मेरा
कहना छोड़ दीजिए
हम मोहब्बत में हैं
हमे अकेला छोड़ दीजिए
जरूरत एक तुम्हारी
हमारी साँसों को कबसे
तड़पा रही है
और तू हमे
goodbye करते करते
सीने से लगा रही है
मोहतरमा कभी
इधर उधर भी
नज़रें घुमाया करो
आशिक़ों के खातिर
एक बार खिड़की पे आ
मुस्कुरा ही जाया करो
शर्म करो
कितने फटीचर हो
और सपनों में मुझे
देखते हो
कैसे कहें तुमसे
हम तुझमे
अपना नसीब देखते हैं
Attitude status
तीर चलाते हैं जब हम आंखों से
उनके होंसले पश्त हो जाते हैं
हमे गुरूर दिखाने वाले
बहुत जल्द मिट्टी में मिल जाते हैं
——————————————
खूबसूरत हैं हम
तभी तो इश्क़ करने को
हज़ारों ख्वाब सजाये बैठे हैं
तुम हम से ना उम्मीद करो
जाने कितने तुमसे
हमे अपना बनाने का
सपना सजाये बैठे हैं
————————————
खूबसूरती को अपनी
खुद ही पहचान ना पाओगी
आने वाले वक्त में
अपनी झुर्रियां
ब्यूटी पार्लर छुपाने जाओगी
होता गर इश्क़ तो
ऐसे बेतरतीब से जवाब ना देते
तुम्हे क्या पता
मोहब्बत में यूँही
फूल नहीं मिला करते
जी हुजूरी करना
हमारी फितरत नहीं
हम हम है
किसी से कम नहीं
क्यों आंकते हो खुद को
खुद ही कि निगाहों से
क्या किसी के काम आए हो
उसके बिगड़े हालातों में
जरूरत को जरूरत समझने की
गलती सभी करते हैं
तुम्हे क्या पता हम तुमसे
कितनी मोहब्बत करते हैं
आरज़ू है
तुम्हे अपना बनाने की
आरज़ू है
तेरे करीब आने की
दिल तो तुम्हारा
कब से कर चुके हैं
आरज़ू है
की तू कहे की हम
तेरे बिना अधूरे अधूरे हैं
Attitude shayari in hindi
घूमो फिरो ऐश करो
ज़िन्दगी के
हर पल को cash करो
पर कभी किसी के
दिल को तुम न हर्ट करो
लूट गए तुम मुझको
कहकर की
तू मोहब्बत है मेरी
धोखा ना देना
कसम है तुमको
वरना भूल जाएंगे कि
तुम जान थे मेरी
Attitude shayari in hindi for fb status
———————
Two line Attitude shayari in hindi
दुनिया जीने नहीं देती
आशिक़ी सोने नहीं देती
______________________
जलजले उठ रहे हैं
दिल में
तुम कहते हो
जाओ सो जाओ
नींद की परवाह
किसे है
________________________
है किसमे जोर की
हमसे टकराये
वो तो प्यार में हैं
हमें होश कहाँ
दिन रात बेचैनियों
का जहां
तुझसे है प्यार यह क्या
कहने की बात है
ज़िन्दगी में जो हैं साज़
वो तुमसे मिलने के बाद हैं
_______________________
इशारा यह भी है
की आंखें चुराएं ।
इशारा यह भी है
की नज़रें मिलाएं ।
पर मोहब्बत
उसे कहते हैं हुज़ूर
की वो बिन कहे ही समझ जाएं
________________________
जरूरी नहीं कि मैं हमेशा सही रहूँ
और यह भी जरूरी नहीं कि
आप सही हैं तो मैं गुनाहगार
__________________________
Attitude shayari in hindi
ख़यालों में
ख्वाबों में
मेरे हर रोज़ आती है
तेरी सोहबत
मुझे हर पल
कुछ नया सिखलाती है
__________________________
कहीं पंखा चल रहा है , कहीं cooler तो
कहीं A C चल रहा है
मगर है एक इस शहर में
जिसका दिल आज भी
तेरी याद में जल रहा है
_________________________
लोग कहते हैं
बहुत नाज़ है हमे खुद ही पर
लोग पूछते हैं
क्यों भला हम चुप चुप रहते हैं
हम मुस्कुरा दिया करते हैं
उनके सवालों पर
क्योंकि यह सवाल तो
हम अकेले में
खुद ही से पूछा करते हैं
______________________
Attitude shayari in hindi for fb status
मैं क्या हूँ
एक जरूरत
जिसको मेरी जरूरत
बस उसी के लिए
मैं खूबसूरत
——————–
मैंने देखा है ,
कई अपनो को परेशान सा ।
जब जब मेरे होठों ने मुस्कान को छुआ ।।
————————-
Attitude shayari in hindi for fb status
#Dil को हमारें cake ही समझ लेते
खंजर जब चलाती
तो चेहरे पे मुस्कान तो रखती
____________________________
अपने प्यार के खातिर
जाने कितनी दफा खुद को
biscuit समझ bake करते हैं
_____________________________
karna yaaro ishq pe aitbaar
hota hai jeevan me ek hi baar
करना यारों इश्क़ पे ऐतबार
होता है जीवन मे एक ही बार
___________________________
E-dil aitraaz naa kar
ishq-e-imtihaan se
yeh gair jaruri nahi
kisi bhi lihaaz se
Attitude shayari in hindi for fb status
ए दिल ऐतराज़ ना जा इश्के इम्तिहान से
यह ग़ैर ज़रूरी नही किसी भी लिहाज़ से
________________________________
mohabbat se gurez karna
aur
chupke chupke aahein bharna
har kisi ke bas ki baat nahin
मोहब्बत से गुरेज करना और
चुपके चुपके आहें भरना
हर किसी के बस की बात नही
___________________________
इश्क़ करने की आज़ादी
ख़ुदा नसीब करता है सबको
बस महसूस करो
एक दफा दिल से क़ुबूल करो
_________________________
Attitude shayari in hindi for fb status
क्या था क्या हो गया
ए ज़िन्दगी तेरे इंतेज़ार में
Kya tha kya ho gaya
Ae zindagi
Tere intezaar mein
_____________________________
Attitude shayari in hindi for fb status
वो इंतेज़ार में था उसके
और
वो किसी ओर ही
रंग में रंग चुकी थी
Wo intezaar me tha uske
Aur
Wo kisi aur hi
Rang me rang chuki thi
____________________________
Attitude shayari in hindi for fb status
दीवाना हूँ मस्ताना हूँ
आवारा और पागल भी
सिर्फ तेरे प्यार मे
Deewana hoon mastana hoon
Awara aur pagal bhi
Sirf tere pyaar me
______________________________
Attitude shayari in hindi for fb status
चुप रहूं तो बुरा मान जाते हैं
कुछ कह दूं तो रूठ जाते है
Chup rahu to bura
maan jaate hain
Kuch keh doon to
Ruth jaate hain
_________________________
सफर हसीन है
क्योंकि दिल हमारे आज भी
एक दूजे के लिए बेचैन हैं
Safar haseen hai
Kyunki dil
Hamare aaj bhi
Ek duje ke liye
Bai chain hain
_________________________
मोहब्बत मेरी भी कमाल ही थी
बस तुम्हे ही मंज़ूर ना था
Mohabbat meri bhi
Kamaal hi thi
Bas tumhe hi
Manzoor naa thi
___________________________
रात का इंतज़ार है कबसे
सुना है चाँदनी मेरी
मिलने को बेताब है मिझसे
Attitude shayari in hindi for fb status
Raat ka intezaar hai kabse
Suna hai chandni meri
Milne ko betaab
Hai mujhse
_______________________________
तेरे प्यार ने इस कदर बांधा |
तेरी जुल्फों के साए, उस पर तेरी निगाहें |
बहुत बदमाश हो तुम ,
पहले अपनी बाहों के हार से मदहोश करती हो |
लेकर आहें हमें बेचैन करती हो |
और जब मिलने आयें तो हमें दूर करती हो |
Tere pyar ne is kadar bandha
Teri zulfon ke saaye us par , Teri nigaahein
Bahut badmaash ho tum
Pehale apni bahon ke
Haar se madhosh karti ho
Lekar aahein hamein
Bechain karti ho
Aur jab milne aayein
To hame door karti ho
___________________________
ज़िन्दगी का स्वाद
चखने की आरज़ू
कब ही से थी
हमें मालूम ना था
वो तो ख़यालों
में जिंदा है
Zindagi ka swad
chakhne ki aarzoo
Kab hi se thi
Hamein maloom naa tha
Wo to khayalon
me zinda hai
_____________________
सपनों को जो अपने
हम जी लिए होते
आज तन्हाइयों में
ज़िन्दगी गुज़र
ना कर रहे होते
Sapno ko jo apne
Hum jee liye hote
Aaj tanhaiyon me
Zindagi gujar
Naa kar rahe hote
______________________
Attitude shayari in hindi for fb status
दुनिया जहान में हमसे आशिक
ढूंढे ना मिलेंगे
ज़िन्दगी के सफर में
हम जैसे guaranteed मुसाफिर
भूलना चाहोगे तो भी
यादों में हमेशा ज़िंदा रहेगे
—————————-
Attitude shayari in hindi for fb status
किसी शाम सा था …
तेरा मेरी ज़िंदगी मे ठहरना….
बेशक ज़रा सा …..
मगर बेहद खूबसूरत !!!
_______________________________________
इस कॉपी पेस्ट की दुनिया में
कुछ असली मिले तो बात है,
हर मुश्किल दिन के आगे
एक सुहानी रात है।
बस यही दुआ है रब से की
ज़िंदगी में खुशी देना सबको,
मेरे लिए बस यही सौगात है
_____________________________________
थोड़ा नासमझ हूँ
मैं जनाब माफ करना,
ये दुनिया समझदारों से
भरी पड़ी है।