Love shayari hindi
love shayari hindi , Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, New Love Shayari 2017, Best Love Shayari
Shayari on Love, Shayari for Love,
यह सनम तुम्हारा है
तुमने दिल ये चुराया है
हम कैसे कहें हमदम
कैसे हर लम्हा गुज़ारा है
______________________
भला तुम ही कहो
कहा जाऊं
सब कुछ तो भुला चुके है
प्यार में तुम्हारे
तुम कहती हो लौट आना
कैसे कहूँ बिन तुम्हारे
कितना मैं खुद को तनहा पाऊं
____________________________
———————————————–
मिट्टी का हूँ
मिट्टी में मिल जाऊंगा
जीना किसे कहते हैं
मरने के पहले
जरूर सीख जाऊंगा
______________________________
क्यों रुक रुक कर
आती है यादें तेरी
क्यों भूलना तुम्हे
मुश्किलों में है मेरी
______________________________
आ जाओ जरा की
ख़यालों में मुलाकात करलें
क्योंकि तुम्हारी फितरत से
हम अच्छी तरह वाकिफ़ हैं
love shayari hindi
इतनी बेरहम भी ना बनो
हम आशिक हैं तुम्हारे
कुछ तो खयाल करो
ज़ज़्बातों के मेरे
_____________________________
वो तुम ही थी
और कोई नही
मैं भी वो ही हूँ
जिसको कहा था
तुमने कभी सही